संवाददाता सरसौल कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलगांव ओवर ब्रिज के पास बांदा से आ रहें मोटर साइकिल सवार अपने दो बच्चों के साथ तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया गंभीर रूप से चालक और एक पुत्र को आई गंभीर चोट राहगीरों कि सूचना पर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां से हालत नाजुक होने के कारण दोनों को हैलट रिफर किया गया हैं।
बांदा के गंगोली गांव निवासी विजय बहादुर(42) पुत्र सुखलाल अपने दो पुत्रों गोलू (5वर्ष)और अजय(3 वर्ष)के साथ मोटर साइकिल द्वारा गोविंद नगर जा रहे थे अचानक रूमा ओवर ब्रिज के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा जिसे पिता और एक पुत्र को गंभीर चोटे आई है दोनो को काशीराम ट्रामा सेंटर से हैलट रिफर किया गया हैं।
महाराजपुर एसओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हैलट भेजा गया हैं जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी