हाईवे पर चलती कार आग का बनी गोला

0
124

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित फ्लाई ओवर में शुक्रवार सुबह अचानक चलती कार में धुआं उठा और भीषण आग में तब्दील हो गई इसके पहले कार में बैठे चालक ने धुआं उठते ही गाड़ी खड़ी कर भाग खड़ा हुआ थोड़ी ही देर में कार में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग लगने से एनएच -2 से गुजर रहे वाहनों का भीषण जाम लग गया सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने दमकल कर्मियों को सूचना कर फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू पाया परंतु कार तब तक जल चुकी थी।कुलगाव चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया, कि अचानक शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई,वही इस संबंध में फायर वाहन यूनिट प्रभारी संतोष कुमार ने बताया रूमा के फ्लाई ओवर पर कार में अचानक आग लग गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने मौके पर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here