मॉर्निंग वॉक को निकले युवक को ट्रक ने रौंदा मौत मरने से पहले छोटे भाई से मांगकर पिया चुल्लू भर पानी

0
66

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। मॉर्निंग वॉक को निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक ने मौका ए हालात पर ही दम तोड़ दिया। मरने से पहले युवक ने छोटे भाई से मांग कर चुल्लू भर पानी भी पिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, हादसा करने वाला ट्रक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बिंदकी नगर के मीरखपुर मोहल्ला निवासी राकेश सैनी की बहन विद्या की शादी कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी राजू के साथ हुई थी। काम काज के सिलसिले के चलते विवाह के बाद ही राजू ससुराल रहने आ गए थे। राजू के यहीं पर दो बेटे हुए। पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। पिता भी कुछेक साल से दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने चले गए थे। शिवा (20) अपने छोटे भाई राजा के साथ यहां पर रह रहा था। जो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक को घर से भोर पहर चार बजे निकला था। तभी गांधी चैराहे के समीप गुरुद्वारा के पास उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और तड़के का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ। पीछे से आ रहे भाई ने जिसे को सड़क पर तड़पता देख देखा। बताते हैं कि मरने से पहले शिवा ने छोटे भाई से पानी मांगा और पिया। राजा, दौड़ कर घर पहुंचा तब ननिहाल को हादसे की जानकारी लगी। उधर हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी पहुंचा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मृतक के पिता को दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here