संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर विकास खण्ड ब्लॉक मुख्यालय में बने खेलकूद मैदान में चार दिन से बंद गौवंशों को भेजा गया गौशाला। बंद गौवंशों की खबर शोसल मीडिया एवम् दैनिक पेपर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे जिले के अधिकारियों ने जिम्मेदारो को कड़ी फटकार लगाते हुए गौवंशों को सुरक्षित स्थान में भेजने के निर्देश दिए जिसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और अमौली प्रखंड के कार्यकर्ताओं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पैदल ही मंगलपुर टकौली स्थित गौशाला में गौवंशों को सकुशल पहुंचाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र उर्फ बंटू, युवा नेता शुभम ठाकरे, रंजीत वर्मा, प्रमोद वर्मा, जयकरन,राजू सहित दर्जनों गौ सेवक व ग्रामीणों का योगदान रहा।