प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।सविता महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में जिला मुजफ्फरनगर में उपनाम ठाकुर लिखने पर दबंगों द्वारा नाई समाज के एक सैलून संचालक को अपमानित करने को लेकर गहरा आक्रोश प्रकट किया गया है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से दबंगों के मकान पर बुल्डोजर चलाने की मांग उठाई गई है।
सविता समाज के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजय कुमार सेन द्वारा एसडीएम अतुल कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आपातकाल आंदोलन के अगुवा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान कर नाई समाज का गौरव बढ़ाया है। नाई समाज बिहार प्रांत में अपने नाम के आगे ठाकुर लिखता है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सैलून संचालक मनीष ने दुकान के साइन बोर्ड पर अपने नाम के आगे ठाकुर लिख दिया। यह देखकर गौरव चौहान नाम के दबंग ने गुंडो को भेजकर नाई समाज के मनीष को जमकर प्रताड़ित और अपमानित किया। इस समाज विरोधी कृत्य से प्रदेश के अति पिछड़े नाई समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। अध्यक्ष श्री सेन ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दबंग हमलावर गौरव चौहान और उसके पालतू गुंडों के मकान पर तत्काल बुलडोजर चलाने का आदेश देने की मांग उठाई है। अन्यथा अति पिछड़ा और दलित समाज जमीनी आंदोलन करने को बाध्य होगा।