दो करोड़ की लागत से होगा ब्लाक क्षेत्र का विकास राशन विधुत आवास शौचालय तालाब का उठा मुद्द

0
46

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।हसनगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मीरा यादव ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों में जम कर भृष्टाचार की पोल खोली राशन , विधुत , आवास , सफाई ,शौचालय व तालाब आवंटन के मुद्दे उठे। बैठक मे 77 प्रस्ताव विकास करवाने के लिए आए जिसपर 2 करोड़ की कार्ययोजना का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी नदारद रहे , दिलीप राजपूत प्रधान, मटारिया ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम ने तालाब आवंटन की 75 फीसदी धनराशि ग्राम पंचायत निधि में देने की मांग की है ,बैठक में कुल 77 प्रस्ताव पास हुए जिनमें नाली, इंटर लॉकिंग, आरसीसी, अंबेडकर पार्क सहित दो करोड़ प्रस्तावों पर मोहर लगी,इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मीरा यादव ,बीडीओ गुलाब, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य क्रम के विषय में डा राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारियां दी। जैनेंद्र,मृगांक ,अमित रावत , राम मिलन सहित बीडीसी व प्रधान मौजूद रहे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेन्द्र ब्रह्म चारी ने बैठक में आरोप लगाया कि पंचायत राज विभाग में 50 हजार रुपये लेकर सेक्रेटरियो की पोस्टिंग की जाती हैं जिस पर परियोजना निदेशक कमलेश कुमार ने तुरंत माइक पकड़ कर भृष्टाचार के आरोप का खंडन कर जवाब दिया कि तथ्य हीन आरोपों की बगैर पुष्टि के आरोप लगाना गलत है। पी डी ने दिव्यांगों की शासन की मंशा के अनुरूप पी एम आवास की तत्काल सूची बी डी ओ द्वारा सेक्रेटरी से तलब की इसमें किसी तरह की लापरवाही न चलने का अल्टीमेटम दिया।मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत लाभार्थी किसानों को पी डी ने प्रमाण पत्र दिये लेकिन क ई किसानों में राजेन्द्र कुमार, विजय पाल आदि दर्जनों किसानों ने जल निगम विभाग के अधिकारियों के द्वारा पम्पिंग सेट अधूरा मिलने का आरोप लगायाऔर कहा जिस सुविधा के लिए सामान्य किसानों ने दो वर्ष पहले 12000 रूपये जल निगम विभाग में जमा किया था लेकिन पम्पिंग सेट बैंड व टाली नहीं दी गई जिससे चार हजार रुपये का किसानों को अलग सामान लेना पड़ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here