प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। भूमाफियाओं नें वन विभाग की जमीन पर वन विभाग द्वारा रोपित किए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधों को अपने साथियों समेत उनको नष्ट करके उसमें गेहूं की फसल बो दी थी। कुछ समय पहले ही वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ था।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के जंगल की वन विभाग की टीम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर कब्जा करके फसल बोई गई लगभग 50 बीघा जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है।ज्ञातब्य है कि बांगरमऊ तहसील के रुस्तमपुर गांव में वन विभाग की 50 बीघा से अधिक भूमि है।जिसमें वन विभाग द्वारा जंगली बबूल शीशम जंगल जलेबी अर्जुन समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए थे।जिनको पड़ोसी गांव के ही दबंगों द्वारा रात्रि में ट्रैक्टर से जुतवा करके नष्ट करके गेहूं की फसल बुआ दी थी।ग्रामीणों नें इसकी जानकारी वन विभाग को दी थी।वन विभाग नें सक्रियता दिखाते हुए करीब 10 लोगों के खिलाफ फतेहपुर चौरासी थाने में मुकदमा दर्ज करानें के साथ उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया था।साथ ही गांव के ही कुछ लोगों नें एसडीएम बांगरमऊ से शिकायत भी की थी।जिसको लेकर आज बुद्धवार को एसडीएम बांगरमऊ,वन विभाग रेंजर नीरज कुमार,राजस्व टीम,चौकी इंचार्ज राजेपुर,वन दरोगा पप्पू यादव,समेत अन्य अधिकारियों नें अपनी मौजूदगी में वन विभाग की जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर भूमि को कब्जामुक्त कराया।