प्रबंधक द्वारा ज़िला टॉपर्स छात्राओं को 5000रूपये के चेक सौप सम्माननित किया

0
51

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।बांगरमऊ नगर के सण्डीला रोड स्थित आर एस इंटर कॉलेज में गत वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप 10 सूची में स्थान बनाने वाली हाईस्कूल की छात्रा आयुषी पटेल एवं इंटरमीडिएट की छात्रा शालिनी सिंह को सम्मानित किया गया । प्रबंधक रिज़वान अहमद द्धारा उक्त दोनों छात्राओं को 5 हज़ार का चेक़ , मेडल एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर छात्रा शालिनी सिंह ने कहा कि अगर सही योजना बनाकर किसी लक्ष्य को पाने का प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है । उन्होने कहा कि भविष्य में वह प्रशासनिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करना चाहती है। हाईस्कूल की टॉपर रही छात्रा आयुषी ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है । इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर निरंतर प्रयास किया जाए तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है । उन्होंने बच्चों की इस शानदार सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हुए हुए उन्हें बधाई दी । प्रबंधक द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने का मंत्र दिया। उन्होने यह भी कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर बच्चो को समयबद्ध होकर शिक्षण कार्य करना होगा।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेई के साथ विद्यालय के कॉर्डिनेटर आमिर अहमद एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here