पालिका परिषद के अध्यक्ष से मिलकर सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

0
52

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर। इस दौरान इन लोगों ने बोर्ड बैठक की प्रस्तावित क्रियान्वयन हेतु अनुरोध किया एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया। जिसमें अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार बोर्ड बैठक में पारित किए गए सभी कार्यों को कराया जाएगा।शहर का विकास प्राथमिकता है।समय रहते सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे। प्रस्ताव के क्रियान्वयन के क्रम में जो प्रक्रिया होती है वह एक निर्धारित प्रक्रिया है तथा निविदा आमंत्रित करने के पूर्व की जो प्रक्रिया है वह पूर्ण हो चुकी है। अधिशासी अधिकारी एवं अन्य सक्षम अधिकारियों से वार्ता करके निविदा आमंत्रित किए जाने संबंधी कार्रवाई एवं अन्य कार्रवाई कराए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर सभासद शादाब अहमद,विवेक यादव, भोले नवाब, अखिलेश कुमार,शहजाद अनवर, ऐनुल आबदीन उर्फ हुमायूं, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अयाज, आफताब अहमद, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इस्माइल मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here