आसमानी बिजली गिरने से दो सौ भेड़ों की मौत

0
87

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर।कुदरत का कहर मंगलवार की रात उस वक्त देखने को मिला जब तेज हवा, पानी व ओलावृष्टि के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बैठी दो सैकड़ा भेड़ों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीस भेड़ों का झुलसने का भी मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पशु चिकित्सक, कानूनगो, लेखपाल सहित लखनऊ बाईपास के अस्थाई चैकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए।

बताते हैं कि मलवां थाना क्षेत्र के मंझूपुर गांव निवासी स्व. जियालाल का पुत्र रामसजीवन, रामखेलावन एवं कमल किशोर पुत्र रामधनी निवासी लहिमापुर भेड़ पालक हैं। इस गांव से उस गांव भेड़ों को लेकर जाते थे। रात होने पर खेत में ही उन्हें बैठाकर रखवाली करते थे। मंगलवार की रात लगभग तीन बजे तेज आंधी, पानी व ओलावृष्टि के साथ ही तेज कड़कड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली भेड़ों पर गिर गई। जिससे दो सौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here