संवाददाता घाटमपुर कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अंकित ने घाटमपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी रामदेवी की डिलेवरी घाटमपुर सीएचसी में हुई थी। जहां पर पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। जन्म देने के कुछ देर बाद जच्चा की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने घाटमपुर सीएचसी से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हाइवे पर जाम लगा होने की जानकारी मिली तो वह नगर स्थित प्राईवेट चंद्रभाल अस्पताल में पत्नी को लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें इलाज कर महिला को ठीक करने की बात कही, जिसपर परिजनो ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर दिया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने वहां पर उससे दो हजार रुपए जमा कराए। जिसके बाद और रुपए की मांग करने लगे। और इलाज करना बंद कर दिया। अंकित ने बताया कि उनका बड़ा भाई बैंक गया और वहां से 50 हजार रुपए निकालकर लाया रुपए जमा करने के बाद डॉक्टरों ने प्रसूता का उपचार शुरू किया। लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई। परिजनो ने कर्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनो को शांत करवाने के साथ प्रसूता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पे एम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।