मांगों पर विचार न हुआ तो 24 फरवरी से होगा अनिश्चितकालीन धरना -सभासद

0
63

पत्रकारों से बातचीत करते सभासद।

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर।नगर पालिक परिषद के अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप पर बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित जनहित के कार्यों को न कराकर सरकार की छवि धूमिल किए जाने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने कल (आज) से 23 फरवरी तक नगर पालिका परिषद में शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिए जाने का ऐलान किया है। फिर भी बात न बनी तो 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा।

यह बात मंगलवार को सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि ईओ के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि 27 दिसंबर 2023 की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पारित विकास कार्यों को ईओ द्वारा नहीं करवाया जा रहा है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। अधिशाषी अधिकारी की हठधर्मिता एवं तानाशाही के चलते बीस फरवरी तक निविदा का प्रकाशन नहीं किया गया जबकि निकट भविष्य में अतिशीघ्र लोकसभा निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लगने वाली है जिससे कम से कम चार माह तक कार्य हो पाना संभव नहीं है। इसलिए सभासद कल (आज) से नगर पालिका परिषद में संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण धरना देंगे। जो 23 फरवरी तक ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। मांगों पर विचार न होने की दशा में 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सभासद अतीश कुमार पासवान, अरूण कुमार यादव, विनय तिवारी, ऋतिक पाल, संतोष पटेल, पवन द्विवेदी भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here