जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील नर्वल के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

0
61

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर ।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नर्वल तहसील में कुल 89 प्रकरण प्राप्त हुए जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराए।

सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाए, यदि कहीं कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये, लाभ दिलाना सुनिश्चित कराए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि पैमाइश से सम्बन्धित जो भी शिकायते है उनके लिये राजस्व निरीक्षक को उत्तरदायी बनाये ताकि वो मौके पर ही उनका समाधान कर दे, जिससे सम्पूर्ण समाधान दिवस में पैमाइश के प्रकरण न आयें। इसके साथ ही थाना दिवस में राजस्व टीम के साथ बैठकर जमीन से सम्बन्धित विवादों में दोनो पक्षो को बुलाकर आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अमोल मुरकुट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, उप जिलाधिकारी नर्वल ऋषभ वर्मा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील नरवल में उपस्थित रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here