विषाक्त भोजन से बीमार हुए सभी 8 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ- डॉ ए के आर्या प्रमुख अधीक्षक ने बच्चो के इलाज सभी दवाएँ औऱ जांचे कराई निःशुल्क

0
73

नीरज बहल यूपी कानपुर। शहर से 20 किलोमीटर दूर सरसौल विकासखंड के मदारी खेड़ा सरकारी स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए थे, जिन्हें आनन फानन सरसौल सीएससी में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने पर सभी बच्चों को हैलट रेफर कर दिया जहां बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए के आर्या व उनकी यूनिट में भर्ती किया गया। बच्चो की हालत गंभीर की सूचना मिलते ही डॉ अरुण आर्या ने तुरंत। ही अपनी टीम को एलर्ट कर बच्चो के इलाज में जुट गए। सभी बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है।सरसौल विकासखंड के मदारी खेड़ा सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 8 बच्चे बीमार हो गए हैं जिन्हें सोमवार को हाइलाइट अस्पताल लाया गया। सभी बच्चों को बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरुण आर्या की यूनिट में भर्ती किया गया। डॉ अरुण आर्या ने यूनिट के सभी जेआर को लगा दिया और कड़ी मशक्कत कर बच्चो का इलाज कर उनको उनको स्वस्थ्य कर लिया। लाला लाजपत राय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने वार्ड पंहुच कर बच्चो का हाल जाना और सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई। इन बच्चो में गुलाबशा (9), सना (7), मो0 शकीर (8), मो0 हुसैन (12), मो0 अफ़ज़ल (14), फरजाना (10), नाकीबुल औलिया(9) व मो0 हुसैन (9) है जो की सभी बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ श्री आर्या ने बताया कि शाम तक सभी बच्चो को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बच्चो के अभिभावकों ने इलाज से संतुष्टि जताते हुए अस्पताल प्रशासन और डॉ आर्या व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here