जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का दिया दिशा निर्देश

0
91

संवाददाता हिमांशु मिश्रा
नर्वल कानपुर। मंगलवार जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम सेमरझाल स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय स्टाफ को निर्देश प्रदान करते हुए
विद्यालय के सुंदरीकरण पर विशेष रूप से कार्य किया जाए तथा किचन गार्डन और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी नियमित रूप से कराई जाए एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए विद्यालय परिसर पर इंटरलॉकिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
आंगनवाड़ी बंद होने पर प्रधानाध्यापिका ने अवगत कराया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री की मृत्यु हो जाने के कारण संबंधित आंगनबाड़ी टिकरा चौहान में संचालित है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रसोई घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए छात्रों को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता पर भी पूर्ण रूप से विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बढ़ाने पर जोर दिया जाए तथा
बच्चों को साफ सफाई,स्वास्थ्य तथा नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाए। विशिष्ट बच्चों की रुचि जिस क्षेत्र में हो उन्हें उस क्षेत्र का मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य,शिक्षा एवं खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया जाये ताकि उनका शारिरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here