मिड-डे मील खाने के बाद 15 बच्चे बीमार विद्यालय प्रशासन के फूले हाथ पैर

0
53

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम सभा फुफवार रेलवे स्टेशन स्थित शंकरानन्द जूनियर विद्यालय में दोपहर का भोजन खाने से 15 छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी छात्र छात्राओं को सरसौल स्थित सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के सरसौल स्टेशन स्थित शंकरानन्द जूनियर विद्यालय में सोमवार को मध्याहन का भोजन खाने से लगभग 15 छात्रों तबियत बिगड़ गई। बच्चों को पेट में दर्द,चक्कर आना एवं उल्टी की समस्या बताई जा रही है। भोजन में सब्जी,रोटी व चावल खाकर के बाद वह बीमार हो गए। जिसके बाद सभी बच्चों को सरसौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए।सरसौल सीएचसी प्रभारी प्रणब कुमार कर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या फूड प्वाइजनिंग है।बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि यह प्रकरण अत्यधिक गंभीर है मामले की जांच की जाएगी।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here