प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी
उन्नाव।बांगरमऊ तहसील के जन सभागार में आज क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार के नेतृत्व में चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के उद्यमियों को टेलीविजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस) के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री कटियार के अलावा उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार साक्षी राय, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख पति अर्जुन लाल दिवाकर बांगरमऊ, ब्लॉक प्रमुख पति विवेक पटेल गंजमुरादाबाद,संदीप बाजपेई व राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।