पूर्व पार्षद ने साथियों के साथ पडोसी को जमकर पीटा

0
51

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। पूर्व पार्षद ने पडोस में रहने वाले पडोसी को अपने भाई, भतीजो व अन्य अज्ञात लोगो के साथ बजरिया पुलिस के सामने ही हमला कर बुरी तरह से मारा पीटा और बन्दूक की बट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने बजरिया थाने में तहरीर देकर सभी के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामबाग निवासी सुदीप सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि उनकी धुलाई सेंटर की दुकान है और उनके पडोस में रहने वाले दबंग पूर्व पार्षद राम प्रकाश अग्निहोत्री पुत्र श्याम नारायण व उसके भाई चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, विजय प्रकाश अग्निहोत्री व उसके भतीजे ध्रुव अग्निहोत्री, आदित्य अग्निहोत्री , अुकंर अग्निहोत्री व उसके 4-5 अज्ञात साथियों ने मिल कर थाना बजरिया पुलिस वालो के सामने जान से मारने की नियत से राम प्रकाश अग्निहोत्री ने अपने लाइसेंसी बन्दूक की बट व लाठी डण्डो से हमला कर दिया। शोर मचाने पर गाली गलौज देते हुए मोबाइल छीन कर तोड दिया और मौके से भाग निकले । पीड़ित सुदीप सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्हें अन्दरूनी काफी चोटे आयी है और यह कोई इन दबंगो की पहली धटना नही है पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है। पीड़ित ने बजरिया थाने में तहरीर देकर उक्त सभी लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओ 147,323,504,506,427,307 व 392 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस माले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here