संवाददाता उत्तराखंड।शनिवार पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा कस्बा नन्दप्रयाग में स्थानीय व्यापारियों व टैक्सी चालकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार नशा हमारे मस्तिष्क,शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन को बर्बाद कर देता है। वाहन चालकों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने तथा नशा मुक्ति अभियान में बढ़- चढ़कर पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।