संवाददाता:घाटमपुर कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के गांव सरगांव निवासी हरिवंश ने शनिवार दोपहर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचा तो यहां पर पत्नी के परिवारीजन उसकी दूसरी शादी कर रहे थे। यह जानकारी जब पति को हुई तो उसने डायल 112 पर कंट्रोल रूम में फोनकर सूचना दी। पति ने कंट्रोल रुम में फोनकर बताया कि साहब मेरी पत्नी घाटमपुर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में दूसरी रचा रही है। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस तो पति गेस्ट हाउस के बाहर खड़ा पुलिस का इंतजार कर रहा था। पति हरिवंश ने पुलिस को बताया कि साहब गेस्ट हाउस के अंदर मेरी पत्नी दूसरी शादी रचा रही है। जिस पर पुलिस पति को अपने साथ पकड़कर घाटमपुर थाने लेकर आई है। जहां पर घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा पति से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेटर के मुताबिक पति शांति भंग कर रहा था, जिसके चलते उसे घाटमपुर थाने लाया गया है।
हरिवंश ने बताया की उसने घाटमपुर नगर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ युवती के साथ शादी की थी। जिसके बाद वह उसके साथ लखनऊ में किराए पर रह रहा था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट खरीदा था। जिसके बाद से पत्नी का मन बदल गया। और पत्नी वापस अपने मायके लौट गई जब पति पत्नी को लेने पहुंचा तो ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। और पत्नी की दूसरी शादी करने की कायवाद शुरू कर दी। जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पति गेस्ट हाउस में शांति भंग कर रहा था, जिसके चलते उसे पकड़कर थाने लाया गया है।
ससुरालीजनों के पिटाई करने के बाद पति ने कानपुर देहात कोर्ट में बीते दिनो तलाक का मुकदमा डाला था। जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। दो दिन पहले पति तारीख लेकर वापस आया तो पति को पता चला कि पत्नी दूसरी शादी कर रही है, जिसपर पति ने घाटमपुर एसीपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर शादी रुकवाने की मांग की थी। पुलिस ने मुताबिक सजेती में युवती के द्वारा बीते दिनो युवक पर दुष्कर्म का मुदकमा दर्ज कराया गया था, जिसपर पुलिस ने युवक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की है। कोर्ट में दोनो के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। कोर्ट में युवक के द्वारा युवती की शादी होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया। जिसके चलते पुलिस ने युवती की शादी नही रोकी है घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को शादी रुकवाने का अधिकार नहीं है। कोर्ट में दोनो के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। कोर्ट ने शादी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। जिसके चलते पुलिस ने युवती की शादी नहीं रुकवाई है।