प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती संगठन मजबूती को लेकर बार-बार जिलाध्यक्ष बदलने का कार्य कर रही है। इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होने फिर से बसपा जिलाध्यक्ष बदल डाला। इस बार दीप गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टीजनों ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की संस्तुति पर दीप गौतम को नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जैसे ही यह जानकारी बसपाईयों को हुई तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। बसपाईयों ने श्री गौतम को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है उसका वह बखबूी निर्वहन करेंगे। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-जान से मेहनत की जाएगी। गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को जनता के बीच रखा जाएगा। स्वागत करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज पासी, वकील अहमद, गाजी अब्दुर्रहमान गनी सहित अन्य बसपाई मौजूद रहे।