प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी परीक्षा जनपद के 21 केंद्रों पर दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। केंद्रों के बाहर जहां खाकी की निगेहबानी रही वहीं परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये केंद्रों व आस-पास एसओजी, एलआईयू, आदि की भी तैनाती की गई थी। जनपद में पुलिस भर्ती की शनिवार को पहले दिन सुबह दस से बारह व शाम तीन से लेकर पांच बजे तक दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जनपद में लगभग 43500 पंजीकृत परीक्षाथियों में प्रत्येक पाली के लिए दस हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह समेत पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला लगा रहा। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ दो-दो केंद्र प्रभारी भी लगाये गये थे। नकल विहीन एवं प्रवेश परीक्षा के दौरान पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए शासन के निर्देश पर सजग प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की टीम मुस्तैद रही। परीक्षा के दौरान जहां अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया गया वहीं केंद्रों के बाहर बेल्ट, पर्स आदि चीजों को भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी।
डीएम व एसपी ने केंद्रों का लिया जायजा।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा केंद्र का जायजा लेतीं डीएम व साथ में एसपी।
फतेहपुर। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा गया। सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज वीआईपी रोड, अभय प्रताप सिंह महाविद्यालय बिंदकी, मां शारदा महाविद्यालय बिंदकी का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट से परीक्षा के संबंध में जनकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक कराये जाने हेतु संस्था द्वारा तैनात उपस्थित कर्मचारियों के पहचान पत्र की जांच की। परीक्षा कार्यो में तैनात अधिकारियों व कक्ष निरीक्षकों को नकलविहीन एवं सुचितापूर्णढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था में दिखी मुस्तैदी।
पुलिस भर्ती परीक्षा में आए परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की बाधा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। जाम की स्थिति रोकने के लिये हर प्वाइंट पर कर्मी मुस्तैद रहे। परीक्षा छूटने के दौरान राधानगर नऊवाबाग समेत शहर के सभी प्रवेश मार्गो पर किसी भी तरह के बड़े वाहनों को प्रवेश की मनाही रही। वहीं शहर के अंदर ओवर ब्रिजों पर भी किसी भी तरह के वाहनों को खड़ा करने की मनाही रही। पुलिस के वायरलेस सेट पर यातायात जमाव की सूचना लगातार फ्लैश होने से टीमें निरंतर एक्शन में दिखी।
बसों में भीड़ को लेकर एआरएम ने संभाला मोर्चा
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ को गंतव्यों तक जाने में सुगमता के लिए परीक्षा समाप्त होते ही एआरएम विपिन अग्रवाल रोडवेज बस स्टेशन पर मुस्तैद रहे। कानपुर प्रयागराज बांदा रायबरेली आदि जनपदों को जाने वाली बसों का निरन्तर प्रबंध में लगे रहे।
बंद रहा जीटी रोड चैड़ीकरण कार्य।
जीटी रोड चैड़ीकारण कार्य पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बंद रहा। चैड़ीकरण कार्यों के दौरान जाम लगने की संभावना परीक्षार्थियों को केंद्रों तक आने जाने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर चैड़ीकरण कार्य बंद रहा।
मौरंग व गिट्टी लदे हैवी वाहनों की रही नो एंट्री।
पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार देर रात्रि के बाद मौरंग व गिट्टी लदे वाहनों का जनपद सीमा में प्रवेश बन्द रहा। प्रतिबंध रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद रात्रि आठ बजे तक लागू रहेगा।