पुलिस परीक्षा ड्यूटी में जा रहे दो सिपाही सड़क हादसे में घायल

0
71

प्रमुख संवाददाता अज़हर उद्दीन फतेहपुर।जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के बिलंदा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने पुलिस भर्ती के ड्यूटी में शामिल होने आ रहे दो सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे के बाद दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हे घायल अवस्था में दोनों ही सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दे कि दोनों सिपाही खागा कोतवाली में तैनात है और दोनों सिपाही सुबोध व बंटी पुलिस भर्ती की परीक्षा के ड्यूटी के लिए फतेहपुर आ रहे थे तभी थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार दी कि दोनों सिपाही सड़क से दूर जा गिरे जिससे सिर पर गंभीर चोट आ गई । जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद कार सहित ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here