लाइफ फाउण्डेशन के तत्वाधान में आरटीओ में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक

0
52

हरिशंकर शर्मा कानपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में सेफ लाइफ फाउण्डेशन द्वारा कानपुर संभाग के जनपद स्तरीय सड़क दुर्घटना जांच समिति सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ “सेफ लाइफ फाउण्डेशन” के डिप्टी डायरेक्टर एस०के० साहू ने किया। उनके द्वारा दुर्घटना होने के कारण एवं बचाव तथा दुर्घटना के बाद दुर्घटना की जांच हेतु विभिन्न प्रकरणों को जांच तथ्य से अवगत कराया गया। तथा जांच समिति के सदस्यों को दुर्घटना जांच हेतु सभी कारणों एवं तथ्यों से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर संभाग के छः जिलों के अधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिनमे एआरटीओ प्रवर्तन/ नोडल दुर्घटना जांच समिति, सहायक पुलिस अधीक्षक, टीआई सूबेदार सिंह इटावा, हरिओम शर्मा टीएसआई इटावा उपस्थित रहे। वहीँ

संभाग के समस्त उक्त जांच समिति के सदस्य के अतिरिक्त आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह, आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत, अम्बुज, एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं संभागीय निरीक्षक उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here