संवाददाता: घाटमपुर कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव निवासी 40 वर्षीय राजपूत पासवान गांव किनारे स्थित ईंट भट्ठे में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी शिवदेवी अपने दो बेटे अर्जुन, कपिल और बेटी रिया, सीमा के साथ रहती है। पत्नी शिवदेवी ने बताया कि पति राजपूत पासवान गांव के किनारे स्थित ईंट भट्ठे में मेहनत मजदूरी करता था। देर रात उनके पति घर वापस नही लौटे तो उन्हे लगा कि काम की वजह से वह ईंट भट्ठे में रुक गए होंगे। पत्नी के बताया की वह अक्सर ईंट भट्ठे में रात में रुक जाया करते थे। सुबह जब शौच क्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने युवक का शव कमरे के अंदर पड़ा देखा तो परिजनो व पुलिस घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर पहुंची बिधनू पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो कमरे के अंदर बनी सीढ़ीयो के बट से खून लगा हुआ मिला है। वही युवक के सिर पर भी चोंट के निशान मिले है। पुलिस आशंका जता रही है, कि युवक की मौत सीढ़ी से गिरकर हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पी एम रिपोर्ट से युवक की मौत की वजह का पर्दाफाश हो जाएगा।