सांड ने बुजुर्ग को पटककर किया घायल ग्रामीणों ने लाठी पटककर भगाया

0
58

संवाददाता: घाटमपुर कानपुर। बिधनू कस्बा निवासी 60 वर्षीय अमर सिंह ने बताया कि उनके बेटे अजीत की बिधनू सीएचसी गेट के पास चाय की दुकान है। रोजाना की तरह वह अपने बेटे की चाय की दुकान के पास जाकर खड़े हुए थे। दुकान के अंदर उनका बेटा अजीत चाय बना रहा था। इस दौरान यहां पर आए अन्ना सांड ने बुजुर्ग को सींग मारते हुए उठाकर जमीन में गिरा दिया। और फिर दोबारा से मारने की कोशिश करने लगा तो दुकान ने अंदर मौजूद बेटे अजीत समेत ग्रामीणों ने लाठी डंडा पटककर सांड की ओर दौड़े तो अन्ना सांड नहर की तरफ भाग निकला। सांड के हमले के बाद बुजुर्ग के चेहरे व सीने में गंभीर चोट आयी है। जिसे एंबुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है अन्ना मवेशियों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तकरीबन 20 लाख रूपये की लागत से तैयार हुए कैटल कैचिंग वाहन को बिधनू ब्लॉक को दिया है। लेकिन यहां पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह वाहन शो पीस बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बिधनू थाना परिसर के आस -पास अन्ना सांड का आतंक कई महीनों से चल रहा है सांड के शिकार से एक वृद्ध की बीते दिनो जान भी जा चुकी है। कई बार ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here