प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी एक युवक ने अचानक अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया । तलाक से क्षुब्ध विवाहिता ने बांगरमऊ कोतवाली में अपने पति समेत चार ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है ।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हयात नगर भौरा निवासी इकरार ने करीब दो साल पहले अपनी बेटी सदफ का विवाह क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी जुबेर पुत्र मेंराज से किया था । एक सप्ताह पूर्व जुबैर ने अचानक अपनी पत्नी सदफ को तीन तलाक दे दिया । सदफ का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर जुबैर ने तलाक दिया है । सदफ बानो ने पति जुबेर , सास हुस्ना , देवर अजीम तथा ससुर मेराज के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अगर ससुराली जनों की माने तो जुबेर को सदफ बानो के चरित्र पर शंका थी ।इसके चलते जुबेर ने तलाक दिया है । ससुराली जनों का कहना है कि सदफ की दूसरी बहन जुबेर के दूसरे भाई जब्बार को ब्याही है और वह हंसी-खुशी अपने घर में रह रही है।