प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। बांगरमऊ तहसील कार्यालय परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने ग्राम मुस्तफाबाद के काश्तकारों की रुकी किसान सम्मान निधि तुरन्त जारी करने की मांग उठाई।
यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने फसलों की सिंचाई के लिए नहर के पानी को माइनरों के जरिए टेल तक पहुंचाने की मांग की। कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम अतुल कुमार को छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में शिकायत की गई है कि गंजमुरादाबाद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भिक्खनपुर में स्थापित गोशाला के कर्मचारी रात में आवारा जानवरों को छुट्टा छोड़ देते हैं। जिससे दर्जनों गोवंश किसानों की फसल चट कर जाते हैं। मांग उठाई गई कि गौशाला की जांच कराई जाए और दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन धारकों के घरों पर तेजी से भाग रहे विद्युत मीटरों को तत्काल बदले जाने की भी मांग उठाई गई। बैठक में रूप नारायण, रघुबीर सिंह यादव, रामसनेही गौतम,राम प्रसाद मौर्य व सतीश कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।