प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। बांगरमऊ में ताजिया दफनाने की जगह पर अवैधानिक ढंग से कब्जा करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। करीब आधा सैकड़ा लोगों ने आज एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवंत पुर गोटपाली के मजरा काजीपुर निवासी मुस्लिम समुदाय द्वारा उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव से थोड़ी दूर ही स्थित बंजर की भूमि पर उनके पूर्वज ताजिया दफनाते चले आ रहे हैं। चकबंदी के दौरान संबंधित लेखपाल द्वारा राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर यह भूमि अवैधानिक ढंग से कुछ काश्तकारों के नाम दर्ज कर दी गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक हफ्ता पूर्व तीन-चार लोग रात में जेसीबी लेकर आए और ताजिया दफनाने की जमीन को खोदकर समतल करने लगे। जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। आज गुरुवार को गांव के शमशुद्दीन, शीबू , रिजवान, खुशनूर, इरफान, चांद आलम, रफीक शाह व राजा आदि सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।