15 फरवरी 2024 को आदरज मोटी-गांधीनगर रेलखंड के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 10 बंद रहेगा

0
46

प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के आदरज मोटी-गांधीनगर रेलखंड के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं.10 किमी (17/8-9) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए 15 फरवरी 2024 को प्रातः 08.00 बजे से साय: 20:00 बजे तक बंद रहेगा।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रोसिंग नं.09 किमी (16/1-2) एवं रेलवे क्रोसिंग नं.12 किमी (19/9) का इस्तेमाल कर सकते है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here