वसंत पंचमी पर ऊषा पापुलर शिक्षण संस्थान में हुआ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना

0
78

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर महाराजपुर विधानसभा स्थित टौंस (बौसर ) के ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया । यहां विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी ने हवन पूजन कर मां सरस्वती का पूजन वंदन किया। वी पी विद्यार्थी ने बताया कि आज दिन कला से जुड़े लोगों के अलावा विद्यार्थियों के लिए भी बहुत खास होता है। इस दिन सभी घरों और स्कूलों आदि में सभी कलाओं से परिपूर्ण मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। छोटे बच्चों को इस दिन अक्षर लिखवाकर उनकी शिक्षा का शुभारंभ किया जाता है। ऐसा करने से पूरे विद्यार्थी जीवन में मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है, जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं या जिनको बार बार प्रयास करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो रही है ऐसे छात्रों के लिए वसंत पंचमी के दिन कुछ उपाय करने से उनका पढ़ाई में मन भी लगेगा और उनको शिक्षा में सफलता मिलेगी

इस दौरान अध्यापक अजय सैनी, विजय सैनी, एस एस प्रजापति, स्वप्निल विद्यार्थी, अजय कुमार, विपिन तिवारी, प्रांजुल कुमार, वैशाली शुक्ला, सीमा, प्रभा, दीक्षा, सनी, विजय नारायण, राजकुमार, रजत गुप्ता, समेट तनिष्का, मुस्कान कश्यप, अनामिका, प्रकाशिनी, अभिषेक, शुशील, सैकड़े बच्चे उपस्थित रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here