सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

0
58

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। सड़क सुरक्षा माह का समापन संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में एकआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत के द्वारा जागरूकता करते हुए यातायात नियमो के बारे में जानकारी देते हुए समापन किया।
15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत चलाए गए अभियानो के तहत वाहन चालको को पत्रक देकर जागरूक करने का कार्य निरंतर माह भर किया गया तथा इसके साथ ही मानक के विपरीत चलने वाले वाहनो के खिलाफ प्रवर्तन विभाग ने सख्त कार्यवाही भी की है। बुधवार को सडक सुरक्षा माह के समापन के दौरान एआरटीआ्र प्रवर्तन राजेश राजूपत, अमबुज, कहकशा खातून, पीटीओ आर.के.निगम, डी.के.सिंह, आई अजीत सिंह व आरआई आकांक्षा सिंह ने उपस्थित लोगो को पत्रक देकर जागरूक किया तथा यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी ताकि सडक दुर्घटनाओ को रोकने के साथ ही उसमें कमी लायी जा सके। इसके साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों ने सडक दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलवायी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here