केशव मधुवन सेवा समिति, ने सरस्वती पूजन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव

0
70

हरिशंकर शर्मा

कानपुर। बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष में केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर द्वारा केशव मधुवन वाटिका में योग गुरु श्री श्याम बिहारी शर्मा जी के मार्गदर्शन में माता सरस्वती जी का पूजन, हवन एवम भजन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे समिति के सभी महिला एवम पुरुष सदस्यों भाग लिया।

श्री शर्मा जी ने माता सरस्वती जी की विधवत पूजा अर्चना के उपरांक मंत्रोच्चारण के साथ हवन का कार्यक्रम सम्मपन्न कराया सभी महिलाएं पीली साड़ी में बसंत के आने की सूचना दे रही थी। माता के भजन, लोक गीत, देवी मंत्र से पूरा वातावरण भक्तिमय एवम आध्यात्मिक हो गया। समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि समिति द्वारा किए गए इस प्रकार के आयोजन समिति के सदस्यों को नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच एवम सनातन धर्म के प्रति निष्ठा व सम्मान का बोध कराते है साथ ही सामाजिक सौहार्द व समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते है। आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती राजेश्वरी दुबे, प्रेमलता सिंह, रेनू अवस्थी, सीमा शुक्ला, मोहानी बाजपेई, पूनम कुमार, जया त्रिपाठी, नीलम सिंह,मुन्नी अवस्थी, वंदना आर्या,पिंकी त्रिवेदी, रूबी मल्होत्रा, रेखा गुप्ता, संतोषी, बीना, रेखा वर्मा, आशी,श्रीराम उत्तम, सुरेन्द्र सिंह, आर पी पाण्डेय, संजय भदौरिया, किशोर कुमार, संजय अग्रवाल,रवि गुप्ता,श्याम सुन्दर मिश्रा, बी के बाजपेई आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here