हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों के लिये कानपुर मण्डल के जिला कानपुर नगर तहसील-बिल्हौर में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2024-25 में कक्षा-06 व कक्षा-09 के लिये प्रवेश-परीक्षा आयोजन हेतु विज्ञापन 11.01.2024 को प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था, जिसमें आवेदन फामों के जमा करने की तिथि पूर्व में 07.02.2024 तक विस्तारित की गयी थी जो पुनः विस्तारित की जाती है। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-रामपुर नरुआ, तहसील- बिल्हौर, कानपुर नगर में कक्षा-6 में 140 सीटों (70 छात्र व 70 छात्राओं) व कक्षा-9 में 140 सीटों (70 छात्र व 70 छात्राओं) के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने का 07 फरवरी .2024 से बढ़ाकर दिनांक-29.फरबरी.2024 तक कर दी गई है। इसके साथ ही
परीक्षा तिथि- प्रवेश परीक्षा 13 मार्च 2024 को सम्पन्न होगी। पात्र अभ्यर्थी कानपुर मण्डल के जनपदों में स्थित श्रम कार्यालय से 6 मार्च 2024 से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है।