कानपुर में खुला स्क्रैप सेंटर , वाहन के वजन का 65 प्रतिशत तक लगेगा मूल्य

0
82

हरिशंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका।
– पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कारगर साबित होगी स्क्रैप पालिसि
– रनिया व दादा नगर में बना स्क्रैप सेंटर, कानपुर मण्डल में 1258 वाहन जबकि कानपुर में 668 वाहन स्क्रैप
कानपुर। 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल और 10 वर्ष पुरानी डीजल वाहनो को अब स्क्रैप पालिसि के अर्न्तगत अब स्क्रैप कराना होगा जिसके लिए कानपुर नगर में वैद्य सेंटर को खोल दिया गया। इस बारे में अधिकारी जानकारी देने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय के सभागार में कम्पनी के सीईओ कार्तिकये गर्ग व आरटीओ प्रशासन ने प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सरकार द्वारा स्क्रैप पालिसि को लागू कर दिया गया था ,लेकिन शहर में कोई भी अधिकृत सेंटर न होने के कारण वाहन स्वामियों को अपनी गाडियों के कंडम होने के बाद उन्हें कटवाने के लिए किसी वैद्य सेंटर पर जाना होता है ,लेकिन सेटर न होने के कारण काफी समस्याओ का सामना पडता था,लेकिन अब सेंटर के खुल जाने से वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। स्क्रैप पालिसि पर प्रेसवार्ता कर मोहित एण्ड कम्पनी के सीईओ कार्तिकय गर्ग ने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई स्क्रैप पालिसि के अर्न्तगत अब वाहन स्वामियों को अपने कंडम वाहनो को किसी कबाडी का सहारा नही लेना पडेगा। कानपुर शहर के रनिया व दादा नगर में स्क्रैप कम्पनी को 15 दिनो पूर्व ही संचालित कर दी गई है जिसका लाभ अब वाहन स्वामियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक यूनिट दादा नगर में भी बनाई गई है ताकि वाहन स्वामियों को ज्यादा दूरी का सामना न करना पडे। इसके साथ ही अगर वाहन ज्यादा कंडम है तो उसे नियत स्थान से उठाने का कार्य भी कम्पनी करेगी जिसका 20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से वाहन स्वामी को चार्ज देना पडेगा। उन्होंने बताया कि वाहन को स्क्रैप कम्पनी लाने पर वाहन का 65 प्रतिशत लोहा 22 रूपये प्रति किलो के हिसाब से लिया जाएगा। इसी क्रम में आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा लागू स्क्रैप पालिसि के अर्न्तगत पूरे देश भर में कंडम सभी वाहनो को 28 फरवरी, 2024 तक खत्म करना है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए स्क्रैप पालिसि के अर्न्तगत नए वाहन की खरीद पर निजी वाहनो को टैक्स में 15 प्रतिशत का लाभग मिलेगा। साथ ही पुलिस विभाग और रोडवेज के ज्यादातर वाहन कंडम हो चुके है जिनको प्राथमिकता के आधार पर स्क्रैप किया जाएगा। श्री िंसह ने बताया कि पूरे मण्डल में 1258 सरकारी वाहन है जबकि कानपुर में 668 वाहन सरकारी है जिनमें सीएसए की तीन गाडियां स्क्रैप की जा चुकी है। इस मौके पर कम्पनी मालिक मोहित गर्ग मौजूद रहे।

वाहन की कंडीशन पर लगेगा मूल्य
मोहित एण्ड कम्पनी के सीईओ कार्तिकये ने बताया कि सरकार द्वारा स्क्रैप वाहन पर 22 रूपये प्रति किलो के हिसाब से वाहन का मूल्य लगाया जाएगा जबकि अगर वाहन चलने की कंडीशन में है और टूटफूट बहुत कम है तो उसका मूल्य 22 रूपये से बढ़ा कर लगाया जाएगा जो कि वाहन का 65 प्रतिशत हिस्सा ही स्क्रैप में लिया जाएगा। ऐसे वाहनो में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन लिए जायेंगे। वाहन स्क्रैप होने से पर्यावरण में भी राहत मिलेगी साथ ही दुर्घटनाएं भी बहुत कम होगी और नए वाहनो को सड़क पर आयेंगे।

कानपुर समेत प्रदेश में 36 स्क्रैप सेंटर हुए संचालित
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि वाहनो के कंडम हो जाने के बाद उसे अनाधिकृत स्क्रैप वालो से वाहनो को कटवाना पडता था जो कि गलत तरीका था,लेकिन रनिया और दादाम नगर में सेंटर खुल जाने से अब वाहन स्वामियों की समस्याएं समाप्त हो गई है। कानपुर समेत पूरे प्रदेश में अब 36 स्क्रैप सेंटर खुल गए है जिसका लाभ वाहन स्वामियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले एमएसटीसी (मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन) पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा जिसके बाद सभी क्लियेरेंस होने के बाद उन्हें सीओडी (सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके बाद वह अपना नया वाहन ले सकेंगे और उसमें उनको छूट का लाभ दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here