पुलिया के भीतर मिला था अर्धनग्न महिला का शव रेप के बाद हत्या की आशंका

0
68

संवाददाता घाटमपुर कानपुर। थाना क्षेत्र के ककरहिया संचितपुर जाने वाले मार्ग के बीच स्थित बंबा की पुलिया के अंदर एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पुलिया से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। महिला के शरीर पर सिर्फ पैजामी और मोजे मिले थे। शरीर के ऊपरी भाग में कोई कपड़ा नहीं था। महिला का चेहरा किसी भारी चीज से कुचला हुआ था, जिससे रेप कर हत्या की अशंका जताई जा रही है। मंगलवार शाम दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई है। अभी तक की जांच में सामने आया कि हत्या कर महिला का शव बंबी की पुलिया के नीचे छिपाया गया है। पुलिस ने आसपास थानों में महिला की फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रायस जारी है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रायस जारी है। शिनाख्त होते ही हत्या की वजह का खुलासा हो जाएगा।

घटना के बाद ग्रामीणों ने सुगबुगाहट है, कि यहां पर बीते तीन दिन पहले एक कार देखी गई थी। पर किसी को यह अंदेशा नहीं था, कि यहां पर महिला का हत्या कर शव छिपाया गया होगा। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कार सवार के देखे जाने की चर्चाएं हो रही है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। हर बात कर नजर बनाकर जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here