आई टी आई महराजपुर में रोजगार मेले का आयोजन 149अभ्यर्थियों को मिला ज्वाइनिंग लेटर

0
154

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजपुर कस्बा स्थित महराजपुर प्रा आई टी आई में उ०प्र० कौशल विकास मिशन,क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय चरण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 13 मल्टीनेशनल कंपनियों ने प्रतिभाग किया है।

रोजगार मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अवस्थी प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष भाजपा,विशिष्ट अतिथि विनय मिश्रा जिलाअध्यक्ष भाजपा, प्रधानाचार्य चन्दन कुमार चौरसिया आई टी आई लालबंगला कानपुर, प्रबंधक गोपाल गुप्ता, उद्योगपति नितिन गुप्ता, सीएस अरविंद कटियार, दिनेश कुमार प्रधान महराजपुर, श्रवण कुमार शुक्ला कार्यदेशक एवं अरुण कुमार कुशवाहा आदि ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तथा सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात संस्थान की छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।
रोजगार मेला में कुल 391महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग अलग व्यवसायों के कुल 149 अभ्यर्थियों ने तकनीकी एवं गैर तकनीकी का चयन करते हुए उन्हें त्वरित नियुक्ति पत्र भी दिया गया। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी।
मुख्य अतिथि द्वारा कौशल विकास पर जोर तथा स्वरोजगार के प्रति प्रशिक्षणार्थियों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जिससे भविष्य में उनको रोजगार पाने की डगर आसान हो सके।
रोजगार मेला में मुख्य रूप से विवेक शुक्ला, शक्ति निगम, कार्यदेशक बी एस श्रीवास्तव, परम सिंह यादव, सुमित वर्मा,शैलेन्द्र कुमार,अजय कुमार, शुक्ला सेवायोजन कार्यालय आईटीआई महराजपुर प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव राजेश कुमार, वंदना कुशवाहा, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here