प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। के बांगरमऊ नगर के तिकोनिया पार्क के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब तीन सैकड़ा कार्यकर्त्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम में विधायक श्री कटियार ने कहा कि आज विभिन्न राजनीतिक दलों के तीन सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। अब हम सब मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी योजनाओं में गरीब कल्याण को केन्द्र पर रखकर सभी वर्गों का विकास किया है। गरीब व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए भी सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को गरीबों के द्वार पर भेजने और उनकी समस्याओं के निस्तारण का काम किया है। हमारी सरकार का संकल्प है कि गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिले। इसलिए सरकार डीबीटी के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजने का काम कर रही है।
पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में अन्य दलों के लोग शामिल हो रहे हैं,तो निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की लाखों मतों से विजय होगी। कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा,ब्लाक प्रमुख अर्जुनलाल दिवाकर,ब्लाक प्रमुख फतेहपुर चौरासी मनोज निषाद, गोविन्द कुशवाहा,अरविन्द सिंह, जगजीत राजपूत, अजय द्विवेदी, रामासरे पूर्व प्रधान,उदयवीर पूर्व प्रधान , नन्दा पूर्व बीडीसी,गंगा फौजी , रामौतार पूर्व प्रधान,रमेश पाल,रामकृष्ण पासवान आदि रहे।