प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उत्तर उन्नाव। के बांगरमऊ नगर में मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आर डी एस इंटर कालेज प्रांगण में आज मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सैनी ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की जान है।
कार्यक्रम में प्रबंधक सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश की पंचायतों में गरीब जनता की आवाज बुलंद करने के लिए योग्य, ईमानदार,कर्मठ और जनता के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि भेजने हेतु शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। इसीलिए पहले मतदान और उसके बाद जलपान करें।
नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र का विकास योग्य और ईमानदार प्रतिनिधियों से ही संभव है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से अपने माता-पिता और परिजनों को हरसंभव मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की । उन्होंने जोर दिया कि जिन छात्र छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो,वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा दें और स्वयं मतदान करें तथा अपने सगे-संबंधियों व मित्रों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।