स्मार्ट सिटी महिला सम्मेलन में जीएसवीएम मेडिकल कालेज की डाक्टरो का हुआ सम्मान

0
57

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी महिला सम्मेलन में शहर की प्रबुद्ध महिलाएओ को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टरों का सम्मान करते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार महिला एवं बाल पुष्टाहार मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि देश को विकसित एवं आत्म निर्भर भारत बनाने मे हमारी मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व वन्देमातरम गान के साथ स्मार्ट सिटी महिला सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ । सम्मेलन की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें हमारी सभी महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओ को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, आवास योजना के अंतर्गत बेटियों को संयुक्त भागीदारी का हक , मातृत्व बंधन योजना के तहत गर्भ में बच्चों को पौष्टिक आहार देने की योजना, हमारी बेटियां स्कूल ना छोड़े ,,शौचालय बनाने का अभियान चलाकर बेटियों को सशक्त करने का काम किया है। बेटियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में पहली बार तीन महिला पी ए सी बटालियन की स्थापना हुई है साथ ही प्रदेश के सभी 1584 थानों में महिला हेल्थ डेस्क बना बेटियों के सम्मान को आंच ना आए उस दृष्टि से भी नवगठित महिला पुलिस बीट्स में 20740 महिला पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त की गई गयी । स्मार्ट सिटी महिला सम्मेलन अवार्ड जीएसवीएम की प्रो0 डॉ सीमा द्विवेदी, डॉ सुमन लता वर्मा ,डॉ डौली रस्तोगी,डॉ पारुल सिंह एवं डॉ प्रीति कनौजिया को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एवार्ड दिया गया। वहीं कानपुर शहर से डॉ कंचन शर्मा, विनीता पांडे,नीलम गुप्ता आदि को भी सम्मानित किया गया।
कानपुर महानगर की सम्मेलन प्रभारी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी ने सम्मेलन में आई हुई सभी बहनों का कार्यक्रम समापन पर आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह पूनम द्विवेदी अनीता गुप्ता रीता शास्त्री विजय तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा दीपू पांडे शिवराम सिंह पूनम कपूर जयंती वर्मा ज्योत्सना निगम आशा तोमर सीमा तिवारी सहित सभी जिला मंडल पदाधिकारी बहनें उपस्थित रहीं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here