हरिशंकर शर्मा
कानपुर। शास्त्री नगर स्थित राम लला गोपाल मन्दिर में 22वां श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। कथा में प्रथम दिन गोकर्ण महाराज का प्रसंग , धुंधकारी का प्रसंग समेत कई प्रसंगो को बताया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन रामलला गोपाल मन्दिर के महन्त 1008 श्रीबलराम दास जी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। 12 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलने वाली श्री मद्भागवत कथा में कथा वाचक श्रीकान्त शास्त्री ने कथा के प्रथम दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का महत्व जो कि असकंद पुराण से लिया गया , धुंधकारी प्रसंग, गोकर्ण उपाख्यान, भक्ति ज्ञान, वैराग्य की चर्चा व भक्ति के स्वरूप के बारे में उपस्थित भक्तो को बताया। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड 91 के पार्षद विनोद गुप्ता, पं0 सोमदत्त द्विवेदी, चन्द्र किशोर तिवारी, देव प्रकाश त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, राम कुमार अवस्थी व महेशवरी प्रसाद श्रीवास्तव समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।