संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

0
56

प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी उन्नाव जनपद के कोतवाली बांगरमऊ थाना अंतर्गत बांगरमऊ नगर के एक भवन निर्माण सामग्री कारोबारी ने अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह अपने घर में फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कारोबारी को फांसी पर लटका देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला कटरा में उन्नाव हरदोई मार्ग निवासी अखिलेश मिश्रा 40 वर्ष पुत्र बृजकिशोर मिश्रा मौरंग व पत्थर गिट्टी आदि निर्माण सामग्री का करोबार करता था। उसके पिता बृजकिशोर मिश्रा बीते शनिवार को अपने छोटे पुत्र पवन मिश्रा और बहू के साथ साले के तिलक समारोह में शामिल होने ग्राम जनौरा नरीगंज मैनपुरी गए थे। घर में अखिलेश मिश्रा और उसकी पत्नी सीमा मिश्रा व एकमात्र पुत्र अर्पित तथा बड़ा भाई सोनू और उसके बच्चे मौजूद थे। आज रविवार को सुबह अखिलेश घर के अंदर स्थित अपने कमरे में गया और छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया। फांसी के फंदे पर झूलता देखकर घर में मौजूद परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारकर पिता बृजकिशोर मिश्रा को घटना की सूचना दी। करीब एक घंटा बाद पिता और छोटा भाई पवन घर आ पहुंचे और शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। मृतक की पत्नी विलाप कर रही थी कि अब उसके बच्चे का पालन-पोषण आखिर कौन करेगा।

मृतक अखिलेश मिश्रा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here