प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश उन्नाव। जनपद में आज थाना समाधान दिवस सभी थानों में मनाया गया।जनपद के अजगैन थाने में स्वयं पुलिस अधीक्षक ने मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अजगैन पर जनता की शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा थाना अजगैन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात, महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इसी तरह बांगरमऊ में तहसीलदार साक्षी राय की अध्यक्षता में समाधान दिवस (थाना दिवस) स्थानीय थाना परिसर में संपन्न हुआ। थाना दिवस में आए सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र निस्तारण के लिए तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मो० नईम खां तथा संबंधित राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ ही नगर पालिका परिषद बांगरमऊ व नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के भी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।कोतवाली गंगाघाट में समाधान दिवस हुआ जिसमें फरियादी प्रार्थना पत्र के साथ पहुंचे सभी के प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही कर निस्तारण के आदेश दिए गए। बीघा पुर थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी बीघापुर एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा थाना बारासगवर पर जनता की शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।