प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी उन्नाव उत्तर प्रदेश। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ गया प्रसाद कटियार की पुण्य तिथि के अवसर पर आज जय बाबा फाउंडेशन द्वारा मां शक्ति योग साधना केंद्र, साधना स्थली, शक्तिपुरम, नई तहसील रोड उन्नाव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व योग शिविर का आयोजन कर परामर्श दिया गया और योग के माध्यम से रोगों से कैसे दूर रहा जाए की जानकारी दी गयी , आयोजक जय बाबा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि इस परीक्षण शिविर में जोड़ो के दर्द, गठिया बाई, बबासीर, भगन्दर, फिसच्यूला, त्वचा रोग, सर्वाइकल, बांझपन व मर्दाना कमजोरी से ग्रसित मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था और विशेषज्ञ चिकित्सक कों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उन्हें सलाह दी गयी व योग चिकित्सक के द्वारा इन रोगों के रोकथाम व उपचार के लिए योगासनों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया गया, परीक्षण शिविर में दूरदराज अंचलों से 145 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया । शिविर में डॉ आर के सिंह, डॉ जे के पटेल, डॉ ए के सिंह व योग चिकित्सक प्रीती गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया । इस अवसर पर प्रमुख रुप से महेंद्र सिंह, आलोक शर्मा
आदि मौजूद रहे ।