ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन 11 फरवरी से चलेगी, ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

0
66

प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी उन्नाव। प्रयागराज संगम से चलकर वाया उन्नाव होती हुई चंडीगढ़ तक जाने वाली एक मात्र ट्रेन नंबर 14217/14218 अप/डाउन ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कई महीनो से बंद था उक्त ट्रेन के संचालन बन्द होने से उन्नाव वासियों को चंडीगढ़ की यात्रा करने में बहुत दिक्कत हो रही थी क्यों की चंडीगढ़ जाने के लिए उन्नाव वासियों के लिए यही एक मात्र ट्रेन थी रेल यात्रियों , उन्नाव शहरवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला अध्यक्ष मुर्तुजा हैदर रिज़वी ने गत दिवस केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार और रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख उन्नाव जनपद वासियों की उक्त समस्या की ओर ध्यान आकर्षण कराकर ट्रेन नंबर 14217/ 14218 ऊंचाहार चंडीगढ़ एक्सप्रेस को चलवाने की मांग की थी उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्रालय ने ऊंचाहार ट्रेन को 11 फरवरी से पुनः चलवाने का आदेश पारित कर दिया है इसकी जानकारी मिलते ही शहरवासियों और जिला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला अध्यक्ष मुर्तुजा हैदर रिज़वी ऊंचाहार ट्रेन का संचालन पुनः शुरू होने पर केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार और रेल मंत्रालय के अधिरियो को हर्ष व्यक्त कर बधाई दी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here