नीरज बहल कानपुर। शहर के सबसे बडे अस्पताल लाला लाजपत राय (हैलट) में पहली बार दुर्लभ कैंसर की सर्जरी कर मरीज की जान बचाई गई। डाक्टर ने बताया कि एक लाख मरीजों में किसी को ऐसा ऐसा कैंसर होता है जो अपरेशन के बाद भी 30 से 60 प्रतिशत तक दोबारा होने की संभावना रहती है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राचार्य डॉक्टर संजय काला की यूनिट में राम नरेश (काल्पनिक नाम ) आया जो कि कई अस्पतालों में इलाज और ऑपरेशन करवा चुका था। ओपीडी में देखने के बाद प्राचार्य डा0 संजय काला ने जांच करवायी तो जानकारी हुई कि मरीज पहले भी किसी अस्पताल में ऑपरेशन करा चुका है, जिसे कैंसर दोबारा हो गया। इस कैंसर बीमारी को एक चुनौती मान डॉक्टर संजय काला की यूनिट ने बायीं तरफ के जबड़े का ऑपरेशन किया और कालेज के सबसे काबिल प्लास्टिक सर्जन डा0 प्रेम शंकर ने प्लास्टिक सर्जरी कर उसे पहले की तरहज ही बना दिया। ऐसे कैंसर का ऑपरेशन हजारों में किसी एक को होता है जिसमे किमो से फायदा नहीं होता है। प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने जबड़े के साथ गले में इन्फेक्शन को दूर किया ,जो सफल रहा। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉक्टर हेरेंद्र, डॉक्टर प्रेम शंकर, डॉक्टर आशीष व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।