प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी उन्नाव। प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार गड्डा मुक्त अभियान के दावों का दिखावा करती नजर आ रही है। विधायक अथवा सांसद सिर्फ चुनाव के दौरान आकर बड़े-बड़े वादे करके चले जाते है। लेकिन उसके बाद कोई भी नेता जनता का हाल जानने के लिए भी नहीं जाता है। पूरा मामला उन्नाव शहर में स्थित वार्ड 25 के दरोगा बाग चांदमारी लोधनहार प्रयाग नारायण नई बस्ती का है जबकि इस मोहल्ले के रास्तों में ना ही लाइट की व्यवस्था है और ना ही पक्का मार्ग बना हुआ है। जनता ने बताया कि बस्ती जाने वाला मार्ग जो पूरी तरह से कच्चा बना हुआ है जो हल्की बारिश होने पर पूर्ण रूप से दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे इस बस्ती के निवासी लोगों को आवागमन करने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,तथा बच्चों को स्कूल जाने में उन्हें घुटनों के बराबर जल भराव से होकर जाना पड़ता है। उनका यह भी आरोप है कि यहां के पार्षद व सभासद इस मोहल्ले की ओर ध्यान ही नहीं देते हैं तथा वह सिर्फ चुनाव के दौरान ही नजर आते हैं। जिससे यहाँ की जनता को सरकारी सुविधाओं से पूर्ण तरह से वंचित है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के पहले यह मार्ग पक्का नहीं बनाया गया तो हम लोग वोट भी नहीं डालेंगे तथा चुनाव का बहिष्कार भी करते रहेंगे। इसके लिए सभी को जिलाधिकारी की चौखट हो अथवा मुख्यमंत्री का जनता दरबार हो तक जाने के लिए भी मजबूर होंगे।