आरटीओ प्रवर्तन ने चलाया स्कूली वैनो के खिलाफ चेकिंग अभियान 9 वाहनो का हुआ चालान, दो वाहन हुए सीज

0
79

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। बिल्हौर के आरौल में हुई दुःखद घटना को संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनो के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने कानपुर षहर के विभिन्न स्थानो पर चेकिंग अभियान चला करं 9 वाहनो का चालान व दो स्कूली वाहनो को सीज करने की कार्यवाही की है।
एआरटीओ प्रवतर्न कहकशा खातून ने बताया कि स्कूल की घटना बहुत ही दर्दनाक और दुःखद है जिससे विभाग पूरी अपनी संवेदना प्रकट करता है। उन्होंने बताया कि सडक सुरक्षा माह का कार्यक्रम 15 जनवरी से 14 फरवरी , 2024 तक चलाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से वाहन चलाने को लेकर को जानकारियां व पत्रक देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। स्कूली वाहन जो कि दुर्घटना ग्रस्त हुआ है उस वाहन की जांच और स्कूल प्रबंधन से वाहन और ड्राइवर के बारे में जानकारी ली जा रही है। दुर्घटनाओ में कमी लाने और लोगो को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। स्कूली वैन की घटना को लेकर अभियान और तेज किया गया। शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन कहकषा खातून, पीटीओ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, आर.के. निगम ने षहर के विभिन्न स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मानक के विपरीत स्कूली वाहन पर चालान की कार्यवाही की गई और दो स्कूली वाहनो को अर्मापुर थाने में सीज किया गया। उन्होंने बताया है कि सभी स्कूलो को नोटिस दिया जा रहा है जिनकी गाडियां अनफिट है और मानक पूरे नही है वह जल्द उसे पूरा कर ले अन्यथा विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे डग्गामार वाहनो पर अपने बच्चो को स्कूल भेजना कही न कही अभिभावको की गलती भी उजागर करता है। ऐसे स्कूल वाहन जो मानको को पूरा नही करते है उन पर परिवहन विभाग द्वारा कसंजा कसना चाहिए साथ ही अभिभावको को भी सोच समझ कर अपने बच्चो को ऐसे यमदूत वाले वाहनो में नही बैठना चाहिए।
श्याम सिंह पंवार, सदस्य, भारतीय प्रेस परिषद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here