स्कूल वैन की भीषड़ भिडंत एक छात्र की मौत आधा दर्जन गंभीर सड़क पर चारों ओर बिखरा था खून और स्कूल बैग मानक विहीन थी सोनेलाल पटेल स्कूल की वैन गुरुवार दोपहर को अरौल क्षेत्रांतर्गत हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

0
91

संवाददाता शमीम फ़ारूक़ी बिल्हौर, कानपुर। अरौल थाना अंतर्गत सरैयां दस्तम खां के करीब हाईवे पर बुधवार दोपहर स्कूली वैन और ट्रक व लोडर की टक्कर हो गई। इसमें वैन सवार एक छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और चालक समेत अन्य आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

अरौल स्थित डॉ जीपीआरडी पटेल विद्यालय से सटे सोनेलाल पटेल एजूकेशन सेंटर की मानक विहीन स्कूली वैन सं0 यूपी 78 सीई 4918 लगभग 11 छात्रों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान कुछ छात्रों को उनके घर छोड़ने के बाद वैन सरैयां दस्तम खां गांव के करीब हाईवे पर पहुंची थी कि ओवरटेकिंग के चलते पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर से टकराते हुए वैन को टक्कर मार दी। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे 13 वर्षीय छात्र यश तिवारी पुत्र आलोक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा वैन चालक हरिओम कटियार (24) पुत्र रामनरेश निवासी हलपुरा थाना अरौल सहित छात्र अभिनंदन (11) पुत्र वेदप्रकाश, अनिका (06) पुत्री अभिषेक, कृतिका (12) पुत्री सरवन, निष्ठा (08) पुत्री देवेंद्र, समृद्धि (10) पुत्री सुबोध, ऐश्वर्य (06) पुत्र सुबोध, देवांश (06) पुत्र सुबोध व सूर्यांश (12) पुत्र रजनीश बुरी तरह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे में संलिप्त वाहन को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत संलिप्त वाहन को हिरासत में लेकर घायलों को सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा निष्ठा व समृद्धि की अति गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया। वहीं चिकित्सीय परीक्षण में छात्र यश को मृत होने की पुष्टि के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतक परिजन ने इकलौते बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, हालांकि उनकी अवस्था को देखते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई का हवाला देकर उन्हें समझाने का सार्थक प्रयास किया। देर शाम तक पोस्टमार्टम होने या न होने की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त विज्येंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, संलिप्त वाहन व चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी।

—–

पहले स्कूली वाहन से टले हादसों पर नही जागा प्रशासन

बिल्हौर, कानपुर। अरौल क्षेत्र में बीते 26 दिसंबर को स्कूल में संबद्ध दो डग्गामार वाहन की आपस में टक्कर हुई थी। हादसा कोहरे की वजह से हुआ, हालांकि वाहन सवार छात्र बाल बाल बच गए थे। जबकि रावतपुर में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के चलते डीएम ने सभी स्कूलों में संबद्ध वाहन व चालकों का सर्वे करने के आदेश जारी किया था। बावजूद इसके जिलाधिकारी के आदेश की जमकर खिल्ली उड़ाते हुए पुलिस सोती रही और धड़ल्ले से डग्गामार वाहन स्कूली छात्रों की जान को हथेली पर रखकर उन्हें ढोते रहे। इसी तरह बुधवार को बड़े हादसे के तौर पर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई।

रोते बिलखते परिजन

—–

रसूखदारों के स्कूल में मानक विहीन वाहन संबद्ध

बिल्हौर, कानपुर। डॉ जीआरपी पटेल विद्यालय के जूनियर ग्रेड स्कूल सोनेलाल पटेल एजूकेशन सेंटर को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के पारिवारिक लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है। राजनीतिक दखल के बावजूद स्कूल के जिम्मेदार मानक विहीन वाहनों की संबद्धता के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधक अमन पटेल व पारुल पटेल ने मौके पर आकर अपने ऐब ढाकने की कोशिश की।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here