हरिशंकर शर्मा
कानपुर। एस.एस.ओ द्वारा गलत शटडाउन देने के कारण केन्द्रांचल कालोनी के निकट 11000 की लाइन पर काम कर रहे नौबस्ता खण्ड के आउटसोर्स लाइनमैन मो० अफील की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। गलत शटडाउन के कारण पूर्व में 24 जनवरी 2020 को संविदा लाइनमैनमोती राम कश्यप की, 01 मार्च 2022 को संविदा लाइनमैन लखन दुबे की तथा 26 अप्रैल 2023 को संविदा श्रमिक रमेश कुमार की भी मृत्यु हो गई थी। लगातार संविदा कर्मचारियों की गलत शटडाउन के कारण हो रही दुर्घटनाओं के कारण संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया जिसे भांपते हुए केस्को प्रबंधन ने तत्काल मृत आउटसोर्स लाइनमैन मो० अफील की पत्नी को रु 7,50,000- मुआवजा प्रदान करने के साथ ही,दोषी एस.एस.ओ के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया और ,क्षेत्रीय अवर अभियंता सतीश कुमार को निलम्बित भी कर दिया गया । मुआवजे की चेक मृतक की पत्नी श्रीमती शायदा बेगम को केस्को अधिकारियों के साथ संघ कार्यकर्ताओं शंभू सिंह, आशीष सिंह, अनिरुद्ध कुमार, शिव गौतम ने सौंपी तथा उन्हें आश्वस्त किया कि केस्को संविदा मजदूर संघ ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई से भी पीडित परिवार को आर्थिक सहायता एवं पेंशन दिलायेगा।